
कैंसर के विश्व प्रसिद्ध डॉ यशी ढोडेन नहीं रहे

कैंसर का इलाज करने वाले के विश्व प्रसिद्ध डॉक्टर यशी ढोडेन ने आज दुनियां को अलविदा कह दिया। उन्होनें 93 साल की उम्र में कांगड़ा जिले के मैक्लोडगंज में अंतिम सांस ली। पद्मश्री से सम्मानित डॉ यशी अपने निवास अशोका होटल में रहते थे। डॉ यशी ढोडेन पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। डॉ यशी के पास दुनिया भर से कैंसर रोगी इलाजे करवाने आते थे। जहां मेडिकल साइंस भी जवाब दे जाती थी, वहां इनके इलाज से रोगियों को बहुत आराम मिलता था। यही वजह है कि इनके पास दो-दो महीने तक नंबर नहीं आता था।



Post Views: 913