कैंसर मरीज को इंजेक्शन न मिलने पर मौ..त, मृतक की बेटी ने लगाई न्याय की गुहार
हिमाचल के सबसे बड़े अस्पताल IGMC शिमला में कैंसर मरीज को इंजेक्शन नहीं मिलने से मौत का मामला तूल पकड़ रहा है। मृतक की बेटी ने सोशल मीडिया के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई है। मृतक की बेटी जाह्नवी शर्मा का कहना है कि सरकार की तरफ से हिमकेयर का पैसा जमा न होने पर उसके पिता को कैंसर के इलाज के लिए IGMC से इंजेक्शन नहीं मिला। एक महीने तक डॉक्टरों ने टाल-मटोल की और बाहर से इंजेक्शन खरीदना उनके बजट में नहीं था जिसके चलते पिता की मृत्यु हो गई है।वहीं मरीज की मृत्यु को विपक्ष ने हत्या करार देते हुए इसकी जांच की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य विभाग में यह कैसा व्यवस्था परिवर्तन कर रहे हैं जहां मरीजों को उपचार न मिलने पर मौत हो रही है। शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान जयराम ठाकुर ने कहा कि दो साल में प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चरमरा गई है। कैंसर मरीज को हिमकेयर सुविधा न मिलने पर मौत हो गई है।
पीड़ित की बेटी जाह्नवी ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने दर्द को देश और प्रदेश के सामने रखा है। पीड़ित कैंसर के रोगी थे और आईजीएमसी में इलाज चल रहा था। 1 महीने तक इंजेक्शन के लिए परिवार घूमता रहा लेकिन इंजेक्शन नहीं दिया गया।