केलांग में 11 दिवसीय आइस हॉकी प्रशिक्षण शिविर का आगाज , 70 बच्चों ने लिया भाग
लाहौल घाटी के केलांग स्थित पिलची मद आइस रिंक पर 11 दिवसीय आइस हॉकी प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ जिला परिषद सदस्य कुंगा बौद्ध ने किया। इस प्रशिक्षण शिविर में लाहौल घाटी के विभिन्न क्षेत्रों से 7 से 21 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 70 बच्चों ने भाग लिया है।यह शिविर 8 जनवरी से 18 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रतिभागियों को बेसिक से लेकर इंटरमीडिएट स्तर तक आइस हॉकी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर में अनुभवी कोच सोनम जांगपो और वीरेंद्र कुमार बच्चों को स्केटिंग, स्टिक हैंडलिंग, खेल तकनीक और टीम प्ले की बारीकियों से अवगत कराएंगे।
आयोजकों के अनुसार, आगामी स्पीति कप के लिए अंडर-14, अंडर-18 एवं सीनियर वर्ग की टीमों का चयन भी इसी प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से किया जाएगा। इस शिविर का आयोजन आइस हॉकी क्लब केलांग द्वारा किया गया है, जिसे जिला प्रशासन केलांग, ग्राम पंचायत केलांग एवं लाहौल-स्पीति आइस हॉकी एसोसिएशन का सहयोग प्राप्त हुआ है।
माइनस तापमान में युवाओं की अथक मेहनत से तैयार किया गया पिलची मद आइस रिंक लाहौल घाटी का पहला स्थायी आइस हॉकी रिंक है। यह रिंक क्षेत्र में विंटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने और स्थानीय खेल प्रतिभाओं को निखारने में मील का पत्थर साबित होगा।
शिविर के शुभारंभ अवसर पर जिला परिषद सदस्य कुंगा बौद्ध ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण शिविर लाहौल घाटी के युवाओं को विंटर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे और उन्हें जिला, प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करेंगे। उन्होंने आयोजन से जुड़े सभी सहयोगियों को बधाई देते हुए भविष्य में भी इस तरह के बड़े आयोजनों के लिए सहयोग का आश्वासन दिया।
![]()
