केन्द्रीय विद्यालय रिकांगपिओ के छात्रों ने किया 17वी बटालियन आईटीबीपी कैम्पस का भ्रमण

Spread the love

Itbp Battalion Headquarter In Kalna Village In Rampur Himachal Pradesh -  220 बीघा जमीन में यहां बनेगा आईटीबीपी बटालियन का हेडक्वार्टर - Amar Ujala  Hindi News Live

स्वतंत्र भारत की 75वीं वर्षगांठ आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में “देश की हिफाजत देश की सुरक्षा थीम पर आयोजित कार्यक्रम के तहत केन्द्रीय विद्यालय, रिकांगपिओं के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों द्वारा 17वीं वाहिनी मुख्यालय का भ्रमण किया गया। इस अवसर पर आईटीबीपी की ओर से सभी छात्र-छात्राओं के लिए हथियारों की प्रदर्शनी, आपदा प्रबंधन संबंधी सामान की प्रदर्शनी, साथ ही भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में भर्ती संबंधी प्रक्रिया व पात्रता की जानकारी दी गई ।
आईटीबीपी कैम्पस में रहने वाली महिलाओं को सेल्फ डिफेंस की प्रशिक्षण के साथ साथ उन्हें आत्मरक्षा सम्बंधित जानकारी भी दी गई ।

केन्द्रीय विद्यालय रिकांगपिओ की छात्रा स्नेहा ने बताया कि आईटीबीपी की ओर से आयोजित प्रदर्शनी में युद्ध के समय इस्तेमाल की जानी वाली हथियारों की जानकारी दी गई तो वही माउंटेन क्लाइमिंग में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री आदि की भी जानकारी दी गई ।
डिप्टी कमांडेंट राहुल ने बताया कि अमृत महोत्सव का उद्देश्य भारतवर्ष के समस्त जन समुदायों में आपसी बन्धुत्व सहयोग,सहिष्णुता एवं आपसी मेलजोल की भावना को जागृत करना है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक