केके के निधन से प्रशंसक मायूस, कसौली में हुई थी डेब्यू एलबम के गाने की शूटिंग…
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर पार्श्व गायक कृष्ण कुमार (केके) कुन्नथ जो इंडस्ट्री में केके नाम से जाने जाते थे, उनका मंगलवार देर रात कोलकाता में अपने लाइव शो के बाद निधन हो गया। इससे उनकी गायकी के मुरीद देशभर में उनके प्रशंसकों में मायूसी छा गई है। हिमाचल के कसौली में भी गायक केके की निधन की खबर सुनकर उनके चाहने वालों में मायूसी है, क्योंकि केके का कसौली से भी नाता रहा है। केके ने म्यूजिक एलबम ‘ पल से बतौर गायक अपने करियर की शुरुआत की थी। 90 के दशक में आई उनकी पहली एलबम पल का पहला मशहूर गाना आपकी दुआ की शूटिंग भी पर्यटन नगरी कसौली की वादियों में हुई थी।
उनके निधन से यहां भी उनकी शूटिंग के दिनों की स्मृति लोगों में ताजा हो गई। 1998-99 में कसौली की विभिन्न लोकेशन में गायक केके पर सीन फिल्माए गए थे। कसौली के अप्पर माल रोड, लोअर माल रोड, क्राइस्ट चर्च, एलासिया होटल के अलावा दी लारेंस स्कूल सनावर में हेडमास्टर रेजिडेंस में सीन फिल्माए गए थे। केके हिमाचल प्रदेश में कसौली की वादियों के काफी मुरीद हुए थे। यहां शूटिंग के दौरान केके कसौली की वादियों में भी घूमे थे। कसौली कलाकारों की पसंदीदा जगह रही है। यहां कई फिल्मों व एलबमों की शूटिंग हो चुकी है।


