केंद्र और राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के लाभार्थियों का तैयार होगा डाटाबेस- उपायुक्त

Spread the love

चंबा जिला के सभी विकास खंडों में पंचायत स्तर पर केंद्र और राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के लाभार्थियों का डाटाबेस तैयार किया जाएगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा शिमला से इस संबंध में की गई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भाग लेने के बाद उपायुक्त विवेक भाटिया ने परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 5 दिनों में इस कार्य को पूरा किए जाने की दिशा में सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। उपायुक्त ने कहा कि इस महत्वपूर्ण कार्य को समयबद्ध तरीके से अंजाम देने के लिए उपमंडल स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में भी विभागों के साथ समन्वय के लिए बैठक आयोजित की जाए। 

उपायुक्त ने कहा कि वे स्वयं 4 अगस्त को जिले के सभी एसडीएम, खंड विकास अधिकारियों और योजनाओं के कार्यान्वयन से जुड़े विभागों के जिलाधिकारियों के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक भी करेंगे। उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य तौर पर इस डाटाबेस में आयुष्मान भारत, गृहिणी सुविधा योजना, हिम केयर योजना, आवास योजनाओं, पेंशन योजनाओं, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, जनधन योजना, मुख्यमंत्री राहत कोष, कृषि, बागवानी और जल शक्ति विभागों की योजनाओं और स्कीमों के लाभार्थियों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है। उपायुक्त ने डाटाबेस तैयार करने के इस कार्य की मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तर पर एक टास्क फोर्स गठित करने के लिए भी कहा ताकि प्रत्येक दिन प्रगति की समीक्षा होती रहे। उपायुक्त ने कहा कि जिला में बनाए जाने वाले इस मैकेनिज्म से ना केवल पंचायत स्तर पर  लाभार्थियों का अपडेटेड ब्यौरा उपलब्ध रहेगा बल्कि यह जानकारी भी रहेगी कि उस पंचायत में किस योजना के कौन-कौन लाभार्थी हैं। यह व्यवस्था उन लाभार्थियों के साथ संवाद कायम करने के अलावा उनका मार्गदर्शन करने में भी कारगर साबित होगी। लाभार्थियों के साथ किसी भी समय मुख्यमंत्री से लेकर स्थानीय विधायक और जिला प्रशासन द्वारा ऑनलाइन संवाद किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कॉविड- 19 के इस दौर में यह मैकेनिज्म पूरी तरह से उपयोगी साबित होगा।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक