कुल्लू:भुंतर के समीप राफ्ट हादसे के मामले में मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 16 सितंबर को भुंतर एयरपोर्ट और बजौरा के बीच में व्यास नदी में एक राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी,जिसमें एक पर्यटक की मौत हो गई थी और राफ्ट में गाइड के साथ 10 लोग सवार थे।