कुल्लू में पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसा, पायलट और पर्यटक की मौत
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के डोभी के पास एक पैराग्लाइडर हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में पायलट और हरियाणा के अंबाला के रहने वाले पर्यटक की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, डोभी के समीप पैराग्लाइडर का पायलट उड़ान भरकर आ रहा था, उसी दौरान मौसम खराब हो गया और तेज हवा के कारण पायलट का संतुलन बिगड़ गया। संतुलन बिगड़ने की वजह से दोनों जमीन पर आ गिरे। स्थानीय लोगों ने दोनों को गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया। पायलट की पहले ही मौत हो चुकी थी, जबकि पर्यटक की भी कुल्लू अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।