कुल्लू में अफीम सहित दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सैंज की टीम ने लारजी पुल डैम के पास नाकाबंदी के दौरान 135 ग्राम अफीम बरामद कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कृष्ण गोपाल (39) पुत्र श्याम सिंह निवासी बगड़, डाकघर निचली भटहेड़, तहसील सदर, जिला बिलासपुर, और कर्ण ठाकुर (26) पुत्र सुरेश ठाकुर निवासी देलग, डाकघर निचली भटहेड़, तहसील सदर, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना सैंज में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 18 और 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दोनों को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई नशे के खिलाफ जारी अभियान का हिस्सा है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।