कुल्लू: कार से 61 किलो 800 ग्राम अफीम के डोडे बरामद

जिला कुल्लू में बंजार पुलिस ने नशे की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने एक फेक नम्बर की हुंडाई वरना कार में 61 किलो 800 ग्राम अफीम के पौधे का डोड़ा बरामद किया है। मिली जानकारी के मुताबिक नाके के दौरान एक वाहन नम्बर (HR-26-AU-1919) तेज रफ्तार से आई और रूकी गई। जिसमें से कार में बैठे दो व्यक्ति उतरे और भाग निकले। जिसके चलते पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें से अफीम के पौधे का 61 किलो 800 ग्राम डोडा बोरियों में भरा बरामद हुआ। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि जब वाहन के नम्बर की जांच की गई तो वाहन में डाली गई नम्बर प्लेट नकली निकली। इस नम्बर से वाहन का चैसिस नम्बर और इंजन मेल नहीं खाता। चैसिस नम्बर और इंजन के हिसाब से इस वाहन का असली नम्बर (PB-13 BC-1915) है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और की जांच जारी है।



