कुल्लू: ऐसा क्या हुआ जो दो सहेलियों ने अपनी ही किडनैपिंग की गढ़ी जूठी कहानी

जिला कुल्लू में दो सहेलियों ने अपनी किडनैपिंग की कहानी गढ़कर गायब हो गई। लेकिन पूरी कहानी से पर्दा तब उठा जब मामला पुलिस के पास पहुंचा। दरअसल दोनों सहेलियाँ रात को एक साथ रहने और दशहरा घूमना चाहती थी लेकिन परिजनों से इसकी अनुमति मिलना संभव नहीं था। इसलिए उन्होनें ढालपुर के पासएक गेस्ट हाउस में एक कमरा बुक किया और अपने किडनैप होने की कहानी बनाकर घरवालों को सूचित किया।
ये भी देखे — मोदी और ट्रंप को पहाड़ी सीखा रहे अर्की के राहुल