कुलगाम: मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकी किए ढेर
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकवादी मार गिराए है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के इस जिले के वानपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली। जिसके बाद इलाके की घेराबंदी की गई और तलाश अभियान चलाया गया। अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाई जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई और मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए। इससे पहले सुरक्षाबल मुठभेड़स्थल पर आतंकियों के घरवालों को भी बुलाकर लाए थे। आतंकियों के घरवालों ने अपील की थी कि वे सेना के सामने खुद को सरेंडर कर दें। घरवालों के मनाने के बाद भी आतंकियों ने सरेंडर करने से मना कर दिया, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने उन्हें ढेर कर दिया। आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ है। इस ऑपरेशन को सेना, SOG और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप अंजाम दिया। गौरतलब है कि लॉकडाउन और कोरोना संकट के दौरान भी घाटी में आतंकवादी घटनाएं कम नहीं हुई हैं। आतंकी सुरक्षाबलों पर हमला करने और घाटी को अशांत करने की लगातार योजना बना रहे हैं।

