कुमारहट्टी छैला सड़क पर शंरगाव में खुला इंडियन आयल कंपनी का 354 वां पेट्रोल पंप

Spread the love

कुमारहट्टी सड़क पर शंरगाव में आज अपना 354 पेट्रोल पंप शर्मा जी फिलिंग स्टेशन के नाम से आरंभ हो गया । यह जानकारी देते हुए इंडियन आंयल के शिमला मंडल कार्यलय के रिटेल सेल प्रमुख इंद्र लाल नेगी ने बताया कि इस पंप को कंपनी द्वारा अपनी किसान सेवा केद्रं श्रेणी में खोला गया है । और इसको खोलने का मुख्य उद्वेश्य दूर दराज व पहाड़ी क्षेत्रो लोगो को घर द्वार पर सुगमता से ईधन उपलब्ध करवाना है । इसके साथ साथ यहाँ किसानो व बागवानो की मांग पर उन्हे खेतीबाड़ी व बागवानी मे उपयोग होने वाले उपकरण भी उपलब्ध हो सकते है इस पेट्रोल पंप के संचालक अनिल शर्मा के अनुसार कुमारहट्टी छैला सड़क पर सनौरा से लेकर बलग तक लगभग 60 कि मी क्षेत्र में कोई पंप नही था । जिसके कारण यहां वाहन चालको को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था । मगर अब उन्हे डीजल व पेट्रोल भरवाने के लिए इधर उधर नही भटकना पडेगा । यहां काबिल जिक्र है कि कुमारहट्टी छैला सड़क सोलन ,पच्छाद ,ठियोग ,चोपाल ,कोटखाई, व रोहडू विधानसभा क्षेत्रो की सबसे प्रमुख सड़क से और शिमला जिले का पूरा सेब व नकदी फसले जैसे टमाटर ,मटर ,शिमलामिर्च बीन, आलू आदि इसी सड़क से देश की विभिन्न मंडियो में पंहुचती है और इस सड़क पर प्रतिदिन हजारो वाहनो का आवागमन होता है । इस पेट्रोल पंप के खुल जाने से इस सड़क पर चलने वाले वाहन चालको को अब परेशानियों का सामना नही करना पडेगा ।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक