कुछ लोगों को फसाने के लिए भाजपा सांसद के बेटे ने अपने ऊपर करवाई फायरिंग
लखनऊ: भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष किशोर (30) पर बुधवार तड़के हुई फायरिंग में नया मोड़ आ गया है। पुलिस का दावा है कि आयुष ने कुछ लोगों को फंसाने के लिए अपने साले आदर्श से ही अपने ऊपर फायरिंग करवाई थी। बहरहाल पुलिस ने पूछताछ के लिए आदर्श को हिरासत में ले लिया है। लखनऊ पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, सांसद के बेटे के साले ने पूछताछ में कबूल किया कि उन्होंने ही अपने बहनोई के कहने पर गोली चलाई थी। आयुष किशोर सुरक्षित हैं और अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। आयुष किशोर के साले का कहना है कि इस घटना में वे कुछ लोगों को फंसाना चाहते थे। एडीसीपी नॉर्थ प्राची सिंह के मुताबिक, आयुष बुधवार को करीब 2.45 बजे घर लौट रहा था, जब बदमाशों ने उस पर गोलियां चला दीं। आयुष के हाथ और सीने में चोट आई, जबकि बदमाश भाग गए। एडीसीपी प्राची सिंह ने कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए गोली चलाने वालों की पहचान की गई। बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने इस मामले में कोई भी जानकारी होने से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि यह कहा जा रहा है कि जब वारदात हुई तो आयुष का साला साथ में था। उन्होंने बताय कि आयुष ने लव मैरिज की थी, इसलिए हमने उससे नाता तोड़ दिया था। उसने आत्महत्या की धमकी दी थी।


