कुछ ऐसी बीती नवजोत सिंह सिद्धू की जेल में पहली रात
पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू अब सलाखों के पीछे हैं। 34 साल बाद रोड रेज मामले में कोर्ट ने उन्हें एक साल की सजा सुनाई है। इसी से अब सिद्धू का जेल का सफर शुरू हो गया है। कल यानि 20 मई को उनकी जेल में पहली रात थी। हालांकि वीआईपी ट्रीटमेंट में रहने वाले सिद्धू के लिए पहली रात थोड़ी मुश्किलों भरी जरूर रही। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह पूरी रात जेल में करवटें बदलते रहें। वहीं सेहत का हवाला देते हुए उन्होंने दाल रोटी खाने से भी इनकार कर दिया। खाने में सिद्धू ने सिर्फ सलाद और फ्रूट ही लिए।



