किसी को मिला है बीर सिंह का पर्स तो करें संपर्क, जरूरी दस्तावेज़ है उसमे
सोलन के रहने वाले बीर सिंह का पर्स कहीं गिर गया है। अगर किसी को मिले तो वो मालिक तक पहुंचा दे या हमसे 9816494599 पर संपर्क करे।
बीर सिंह ने बताया कि पर्स में 5000 रुपए के अलावा उनका ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार, पेन कार्ड और एचडीएफ़सी बैंक का एटीएम कार्ड उसमे था। हमे उम्मीद है कि जिस किसी भी व्यक्ति को ये मिला होगा वो ये सभी दस्तावेज़ मालिक तक पहुंचा देगा या हमे दे देगा।

पिछले कल भी ऊना के एक व्यक्ति को सोलन के व्यक्ति का पर्स मिला था जिसमे जरूरी कागजात थे उसने व्यक्ति ने सोलन मे संपर्क किया व उसके मालिक तक पहुँचने मे कामयाबी हासिल हुई। ऐसा ही यहां भी होगा हमे पूर्ण विश्वास है।


