किसानों व पशुपालकों को निशुल्क वितरित किए गए वर्मी कम्पोस्ट बेड
दाड़लाघाट:-(राजेश गुप्ता) ग्राम पंचायत सूरजपुर में प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा देने के लिए विभाग द्वारा निशुल्क वर्मी कम्पोस्ट बेड वितरित किए गए। कृषि प्रसार अधिकारी मान सिंह कंवर ने जानकारी सांझा करते हुए बताया कि सबंधित पंचायत के वार्ड सिम्मू,क्यारी,सोखर,दडेउटा के किसानों व पशुपालकों को विभाग की तरफ से वर्मी कम्पोस्ट उपलब्ध करवाए गए,जिनकी एक बेड की कीमत दस हजार के आस पास है। इन बेड़ों में किसान केचुयों की मदद से मवेशियों के गोबर को प्राकृतिक खाद में बदल सकते है। पंचायत प्रधान वंदना कश्यप और उप प्रधान भगतराम ने किसानों व पशुपालकों को खेतों में महंगी रासायनिक उर्वरकों की जगह प्राकृतिक कमोस्ट खाद का उपयोग करने का आवाहन किया। इस दौरान 70 किसानों को बैड वितरित किए गए। इस मौके पर वार्ड सदस्य मनसा राम कौशल,नर्वदा ठाकुर,किरपा राम ठाकुर,भीम चंद,हंसराज,जीत राम,कर्मचन्द,बाबू राम,विजय,हेमा आदि शामिल रहे।




