किन्नौर के पागल नाला में आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त, एनएच विभाग में जेई तैनात युवती की मौत
जिला किन्नौर के एनएच- 5 पर पागल नाला के समीप कल रात पुलिस थाना टापरी को एक आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त मिली। वाहन राष्ट्रीय उच्चमार्ग-पांच से 200 मीटर सतलुज नदी के किनारे जा गिरी थी। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार एक युवती की मौके पर मौत हो गई थी तो वही दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिली। प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन में दो ही महिला सवार थी, जो भावानगर से टापरी की तरफ आ रहे थे।

पुलिस की ओर से मृतक की पहचान उच्च मार्ग-5 में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता दिव्या मेहता पुत्री पदम सिंह रामनी के रूप में हुई है तो वही घायल महिला मीना कुमारी पत्नी धर्मेंद्र चगांव निवासी के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा घायल महिला को पीएचसी टापरी में प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ लाया गया है। वहीं पुलिस ने फिलहाल मृतक के शव को अपने कब्जे में रखा है व परिवार को सूचित किया गया है । वाहन आल्टो कार hp 81 2394 nh विभाग में कार्यरत सीनियर असिस्टेंट महेंद्र ठाकुर की बताई जा रही है।

इस केस के इन्वेस्टिगेशन आफिस एएसआइ रमेश शर्मा थाना टापरी के अनुसार हादसे में घायल मीना कुमारी पत्नी धर्मेंद्र की ओर से कल रात 9:00 बजे के करीब बताया कि उसकी पत्नी सुबह 11 बजे से फोन नहीं उठा रही है। कहीं उसके साथ कोई अनहोनी तो नहीं हुई है। उसके उपरांत एसएचओ टापरी किरण कुमारी द्वारा उक्त महिला मीना कुमारी के नंबर पर लोकेशन ट्रेस किया तो रात साढ़े 9 बजे के करीब टापरी से 5 किलोमीटर दूर पागल नाले के समीप वाहन सतलुज नदी के समीप दुर्घटनाग्रस्त पाया गया।

