किन्नौर: लैंडस्लाइडिंग के कारण नेशनल हाईवे-5 बंद, कई पर्यटक व स्थानीय लोग फसे

जनजातीय जिला किन्नौर में लगातार भूस्खलन हो रहा है। जिस कारण कई मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध हो गए है। जिससे सैलानियों और स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मंगलवार के बाद अब बुधवार को भी लैंडस्लाइडिंग हुई है और इस कारण नेशनल हाईवे-5 बंद हो गया है। जानकारी के अनुसार, बुधवार को निचार खण्ड के तहत डेड सुंगरा में सुबह सात बजे के करीब पहाड़ी से भूस्खलन हुआ है जिस कारण लोगों को आवाजाही करने में दिक्कतें पेश आ रही हैं। वहीं जिले के कई ग्रामीण इलाकों सहित स्पीति वैली में अंधेरा पसरा हुआ है। एनएचएआई के कनिष्ठ अभियंता मोहन मैहता ने बताया कि शाम तक सड़क को यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी के कारण समूचे किन्नौर जिले में विभिन्न व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं। रिकांगपिओ से पूह काजा की तरफ एनएच पांच पर कई स्थानों पर ग्लेशियर और भारी भरकम चट्टानें गिरने के कारण वाहनों की आवाजाही के लिए ठप रहा। बता दें कि किन्नौर मे बर्फबारी के बाद ग्लेशियर गिरने शुरू हो गए। पूर्बनी झूला, भगत नाला, टिंकू नाला और जांगी नाला में ग्लेशियर आए हैं। इससे पूह और स्पीति को जोडने वाला राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5 पूरी तरह से अवरुध हो गया है। ग्रेफ के मजदूर और मशीन ग्लेशियर हटाने में लगी हैं। शिमला-रामपुर के लिए यातायात ठप हुआ है।



