किन्नौर प्रवेश द्वार के समीप वाहन गहरी खाई में गिरने से चालक घायल,मां बेटी लापता
किन्नौर प्रवेश द्वार के समीप वाहन गहरी खाई में गिरने से चालक घायल,मां बेटी लापता। आज सुबह साढ़े 11 बजे के करीब हुआ वाहन दुर्घटना। रामपुर की ओर से रिकांगपिओ की ओर आ रहे थे तीनों परिवार। सूचना मिलते ही पुलिस थाना भावानगर मौके पर रवाना। ज्यूरी हॉस्पिटल में किया घायल कोठी निवासी दीपक को रेफर जबकि अभी भी दीपक की मां और बहन हैं लापता। लापता मां बेटी की तलाश मे जारी हैं सर्च ऑपरेशन। एसडीपीओ भावानगर राजू ने दी जानकारी