किन्नौर कल्याण समिति सोलन की वार्षिक बैठक का आयोजन
किन्नौर कल्याण समिति सोलन की वार्षिक बैठक का आयोजन सिटी हाइट मे किया गया ।जिसमें समिति की नई कार्यकारणी के चुनाव ज्योति प्रकाश नेगी एवं डॉक्टर परमजीत नेगी की देखरेख में करवाए गए । समिति दो साल के लिए कार्य करेगी
नई कार्यकारणी में प्रधान के लिए नोरगु रिंगचेन नेगी, उपप्रधान विजय नेगी ,जनरल सेक्रेटरी ठाकुर सिंह नेगी कोषाध्यक्ष सूरज नेगी तथा जॉइंट सेक्रेटरी के लिए सुशील नेगी को चुना गया ।
इस अवसर पर नवनियुक्त प्रधान नोरगु रिंगचेन नेगी ने कहां की समिति के सदस्यों ने जो विश्वास उनके ऊपर रखा है उसे पर खरा उतरने का वह हर संभव प्रयास करेंगे उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वह किन्नौर कल्याण समिति के भवन के निर्माण कार्य को आगे बढ़ने का भरसक प्रयास करेंगे, उन्होंने कहा कि समिति हमेशा ही सामाजिक कार्यों में बढचढ़कर भाग लेता है उन्होंने कहा की किन्नौर के रहने वाले लोगों व समिति से जुड़े लोगों के उत्थान के लिए हमेशा ही कार्य किए जाते रहेंगे