किन्नौर:थमकरमा के सूत्रधार व डेजर्ट हीलर नाम से प्रसिद्ध पूर्व नौकरशाह एडी नेगी का निधन

Spread the love

किन्नौर:थमकरमा के सूत्रधार व डेजर्ट हीलर नाम से प्रसिद्ध पूर्व नौकरशाह एडी नेगी का आज पीजीआई चण्डीगढ में देहांत हो गया। ब्रेन स्ट्रोक के चलते उन्होंने अंतिम सांस ली। शीतकालीन मरुस्थल में हरियाली लाने की वजह से कहे जाते थे “डेजर्ट हीलर”

मई 20 को एडी नेगी को पूह से शिमला रैफर किया था लेकिन उनकी तबियत में सुधार न होने के कारण बाद में उन्हें पीजीआई चण्डीगढ रेफर किया गया था।

प्रशासन द्वारा एडी नेगी को बचाने के लिए की पूरी कोशिश गई लेकिन उन्हें बचाया नही जा सका।

उपायुक्त किन्नौर हेमराज बैरवा ने सवेंदना प्रकट करते हुए कहा कि जिला किन्नौर के जेम्स एडी नेगी की कमी की भरपाई नहीं हो सकेगी।

उपायुक्त किन्नौर हेमराज बैरवा, एडीएम पूह अशवनी कुमार, एसडीएम कल्पा मेजर अवनीन्द्र कुमार, बीआरओ के ओ सी प्रमोद कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने ए डी नेगी के मृत्यु पर उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक