किडनी की समस्या के चलते हमीरपुर से IGMC रैफर महिला कोरोना पॉज़िटिव
हमीरपुर से इलाज के लिए IGMC शिमला पहुंची महिला कोरोना पॉज़िटिव पाई गई है। अस्पताल के ट्राइस वार्ड में महिला को भर्ती किया गया है। किडनी की समस्या होने के चलते शुक्रवार को महिला की तबीयत बिगडी और महिला को दोपहर बाद एम्बुलेंस से आईजीएमसी भेजा गया। अब महिला की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। हमीरपुर के डुग्गा गांव की रहने वाली 62 साल की महिला को किडनी की बीमारी है। उसका जालंधर अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन महिला अपने पति के साथ 18 मई को जालंधर से लौटी थी। वहां से आने के बाद महिला को परिवार सहित होम क्वारंटीन किया गया था। बता दे 21 मई को कोविड टेस्ट में महिला के 75 साल के पति की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। महिला के पति को इलाज के लिए हमीरपुर के कोविड सेंटर भेजा गया था।