Third Eye Today News

कालाअंब में चाय की दुकान से अवैध शराब बरामद, आरोपी पर FIR

Spread the love

कालाअंब थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को एक बार फिर बड़ी सफलता दिलाई है। प्रभारी पुलिस थाना कालाअंब की टीम नियमित गश्त पर थी, इसी दौरान उन्हें गुप्त सूत्रों से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई कि क्षेत्र के जोहड़ो में स्थित SG GLOBAL कंपनी के समीप एक चाय दुकान में अवैध शराब रखी गई है।

सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और चाय दुकान/ढाबे की तलाशी ली। यह दुकान निरंजन निवासी वार्ड नंबर 04, नारायणगढ़, जिला अंबाला (हरियाणा) द्वारा चलाई जा रही थी, जो वर्तमान में SG GLOBAL कंपनी के पास स्थित उक्त दुकान पर मौजूद था। तलाशी के दौरान पुलिस ने कुल 12 बोतल मालटा देशी शराब (प्रत्येक 750 एमएल) FOR SALE IN HARYANA ONLY लिखी हुई बरामद करने में सफलता प्राप्त की। यह शराब हिमाचल प्रदेश में बिक्री के लिए प्रतिबंधित श्रेणी में आती है।

  पुलिस के अनुसार आरोपी निरंजन शराब को अवैध रूप से हरियाणा से लाकर हिमाचल प्रदेश में बेचने की कोशिश कर रहा था। मौके से बरामद शराब को कब्जे में लेकर आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना कालाआम्ब में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

      थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और अवैध शराब की सप्लाई चेन को भी खंगाला जा रहा है। प्रारंभिक जांच में इस बात के संकेत मिले हैं कि आरोपी लंबे समय से शराब तस्करी में संलिप्त हो सकता है। सिरमौर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में शराब तस्करों व माफिया के खिलाफ अभियान आगे भी कड़े रूप में जारी रहेगा।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक