कार सवार युवक और नेपाली मूल के व्यक्ति से हेरोइन की बड़ी खेप बरामद
हिमाचल प्रदेश में नशा माफिया पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की सख्ती जारी है। रोहड़ू उपमंडल के चिडग़ांव थाना क्षेत्र में नशीले पदार्थ के साथ नेपाली मूल के व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शुक्रवार शाम चिडग़ांव थाना के मुख्य निरीक्षक करतार टीम के साथ टिक्कर के पास गश्त पर थे। इसी बीच पुलिस की नजर संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक व्यक्ति पर पड़ी और उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान व्यक्ति से 86 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान तिलक बहादुर निवासी नेपाल के रूप में हुई है।



