जीरकपुर हाईवे पर एक HRTC बस व कार की टक्कर हो गई। हादसे में चालक सहित सवारियों को चोटें आई हैं। वहीं कार में मौजूद लोग मौके से फरार हो गए।
दरअसल, सुंदरनगर डिपो की HRTC बस जब पंजाब के जीरकपुर पहुंची तो यहां हाईवे पर एक गाड़ी को बचाने के लिए चालक ने बस को पैरापिट पर चढ़ा दिया। इससे ड्राइवर व सवरियों को चोटे आई। वहीं, बस को भी नुकसान हुआ है। बस जंजैहली से हरिद्वार जा रही थी।
हादसे के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इसमें आरोप लगाए जा रहे हैं कि HRTC चालक ने जिस गाड़ी को बचाने के लिए बस को पैरापिट पर चढ़ा दिया, उन्हीं लोगों ने मदद की बजाय HRTC चालक से मारपीट की। ये लोग पंजाब के बताए जा रहे हैं।
वीडियो में एक पक्ष HRTC बस चालक के बचाव करता नजर आ रहा है। उनका कहना हैं कि कार में सवार लोग नशे की हालत में थे और हादसे के बाद चालक से मारपीट कर मौके से फरार हो गए। गाड़ी में सवार एक महिला ने HRTC चालक पर कपडे फाड़ने के आरोप लगाए हैं, जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने गलत बताया। उनका कहना है कि कार सवार लोग नशे में थे और वह चालक पर झूठे आरोप लगा रहे हैं।
मौके पर मौजूद एक युवक ने हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर व पंजाब पुलिस से गुहार लगाई है कि मामले में निष्पक्षता से जांच हो। चालक की इसमें कोई भी गलती नहीं हैं। उन्होंने बताया कि जिस महिला ने चालक पर आरोप लगाए हैं, वह खुद नशे की हालत में थी और उसने खुद अपने कपड़े फाडे थे।
उधर, पंजाब पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। गाड़ी व बस दोनों को हाइवे से हटाया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच निष्पक्षता से की जाएगी।
20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक