कार दुर्घटना में 3 पर्यटकों की मौत, दो घायल
हर तरह के सामान की सोलन में लगी सेल, अवसर का उठाए लाभ
राजधानी शिमला में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार नारकंडा के पास डोगरा सब्जी मंडी के पास एक कार DL- 10CB-8018 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें 5 लोग सवार थे जो दिल्ली के बताये जा रहे हैं। हादसा इतना भीषण था कि 3 पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में दो लोग घायल हो गए। मृतकों में इशाक शर्मा, गौरव और रश्मि तीनों दिल्ली निवासी और घायलों में यमीन खान व रितिका निवासी दिल्ली हैं। स्थानीय पुलिस मौके पर कारवाई कर रही है। फिलहाल एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है। डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने हादसे की पुष्टि की है।


