कान में हेडफोन लगाकर ट्रैक पर चल रहा HRTC चालक आया ट्रेन की चपेट में
कांगड़ा जिला के रेलवे स्टेशन नगरोटा बगवां के समीप एचआरटीसी चालक ट्रेन की चपेट में आ गया। इस हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि रेलवे स्टेशन के समीप एचआरटीसी की वर्कशॉप में बस खड़ी करने के बाद चालक रेल पटरी पर जा रहा था कि रेलगाड़ी की चपेट में आ गया। बताया जा रहा है कि कान में मोबाइल हेडफोन लगा रखे थे, इस कारण उसे रेलगाड़ी की आवाज सुनाई नहीं दी। चालक को नगरोटा बगवा सिविल अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल एवं अस्पताल टांडा रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है ड्राइवर का चेहरा बुरी तरह से जख्मी हुआ है। घायल ड्राइवर का टांडा अस्पताल में उपचार चल रहा है।