
काजा- खराब मौसम के चलते मुख्यमंत्री का स्पीति दौरा टल गया। हालांकि स्पीति घाटी में मौसम साफ रहा तथा हल्की लेकिन शिमला में खराब मौसम सीएम के दौरे पर बाधा बन गया। सीएम ने शिमला से ही ऑनलाइन जनजातीय जिला लाहुल स्पीति को करीब 145 करोड़ की लागत की योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन कर सौगात दी।
स्पीति की जनता बेसब्री से मुख्यमंत्री का इंतजार कर रह थी लेकिन खराब मौसम ने सभी को निराश कर दिया। मुख्यमंत्री ने काफी टेबल बुक भी रिलीज की। मुख्यमंत्री ने 48 लाख से हल में बने हेलीपैड, ताबो में 75 लाख से बने पुस्तकालय, किब्बर में 80 लाख से बने सामुदायिक भवन, कीह गांव में एक करोड़ 86 लाख से बने संग्रहालय, काजा में एक करोड़ 85 लाख से तैयार उठाऊ पेय योजना, काजा के लिए बनी 8 करोड़ 85 लाख की शिला नाला लघु सिंचाई योजना का ऑन लाइन उद्घाटन किया।
सीएम ने काजा में 35 करोड़ से बनने वाले आइस हॉकी रिंग, 12.18 लाख से सामुदायिक भवन, शिलानाला में 2 करोड़ 60 लाख की लागत से 60 मीटर पुल, आठ करोड़ 69 लाख से हाई एचिट्यूट ट्रेनिग सेंटर, मुद्द में तीन करोड़ 23 लाख से 70 मीटर पुल, ताबो में दो करोड़ 28 लाख से पीडब्ल्यूडी के रेस्ट हाउस, एक करोड़ 55 लाख से कृषि विज्ञान भवन, 21 लाख की लागत से काजा से कॉमिक सम्पर्क मार्ग अनेकों सिंचाई योजनाओं की आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल 145 करोड़ के उद्घाटन व आधारशिला रखी।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वो काजा आना चाहते थे लेकिन मौसम खराब होने के कारण नही आ सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास के कार्यों में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। तकनीकी शिक्षा मंत्री डा राम लाल मार्कंडेय ने स्पीति को 145 करोड़ की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनजातीय क्षेत्रों का प्राथमिकता में विकास कर रही है।
Post Views: 298