कांस्टेबल की लापरवाही से चली गोली बहन के सिर में लगी, मौ..त
अमृतसर में कांस्टेबल भाई की राइफल से चली गोली बहन के सिर पर लगने से मौत हो गई
पुलिस को सूचना दिए बिना अस्पताल से शव ले गया आरोपी
पंजाब आर्म्ड पुलिस की 9-बटालियन के कांस्टेबल अनुराग की राइफल से लापरवाही से गोली चल गई गोली उसकी बहन के सिर में लगी और उसकी माैत हो गई।
पंजाब आर्म्ड पुलिस की 9 बटालियन के कांस्टेबल की राइफल से गोली चलने से उसकी बहन की मौत हो गई है। आरोपी कांस्टेबल शव को अस्पताल से बिना पुलिस को सूचना दिए उठाकर ले गया। घटना के दस दिन बाद एएसआई गुरनाम सिंह की शिकायत पर सदर थाने की पुलिस ने मजीठा रोड स्थित ग्रीन फील्ड के दत्ता एनक्लेव निवासी अनुराग के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।