कांगड़ा में 4 नए कोरोना संक्रमित, मुंबई की है ट्रेवल हिस्ट्री
राज्य में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। जिला कांगड़ा में 4 नए मामले आए है। इसमें 36 वर्षीय दौलतपुर निवासी के अलावा 64 साल का व्यक्ति भी शामिल है, 70 वर्षीय व्यक्ति भी जयसिंहपुर का रहने वाला है। इसके अलावा पड़वा का 42 वर्षीय व्यक्ति भी संक्रमित पाया गया है। उपायुक्त के मुताबिक संक्रमित पाए लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री महाराष्ट्र से ही जुड़ी हुई है।

उपायुक्त ने बताया कि 64 व 70 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमितों को धर्मशाला अस्पताल भेजा जा रहा है, जबकि दो अन्य को डदह भेजा जा रहा है। सोमवार क प्रदेश शिमला में तीन ,हमीरपुर में एक ,चंबा में चार व कांगड़ा में छः मामले सामने आ चुके है।


