कांगड़ा में रेलगाड़ी का इंजन हुआ पटरी से बाहर
बैजनाथ:- आज दिन को पठानकोट-जोगिंद्रनगर कांगड़ा घाटी रेलमार्ग रेल इंजन के पटरी से उतर जाने के चलते बंद हो गया है।वहीं, स्टेशन अधीक्षक पठानकोट अश्वनी शर्मा ने बताया कि उन्हें इस बारे में सूचना मिली है। रिलीफ टीम को मौके पर भेजा गया है। जल्द ही इंजन उतरने से चार रूट प्रभावित हुए हैं। उन्होंने बताया कि ट्रेन रूट प्रभावित होने के चलते दो ट्रेनें जोगिंद्रनगर व पपरोला में खड़ी हैं, जबकि दो अन्य ट्रेनें पठानकोट में हैं।
बता दें कि पठानकोट-जोगेंद्रनगर रेलमार्ग का निर्माण अंग्रेजों ने जोगेंद्रनगर में पहले हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट को लगाने के लिए किया था। यहां ट्रेन के जरिये भारी मशीनरी पहुंचाई गई थी। कार्य कर्नल बीसी बैट्टी की देखरेख में किया गया था। मार्ग का कार्य दो मई, 1926 को शुरू हुआ था। पहली अप्रैल, 1929 को पहली रेलगाड़ी शुरू हुई थी।