कांग्रेस पांच और भाजपा तीन वार्डों में जीत दर्ज कर चुकी है। माकपा ने अभी एक ही वार्ड समरहिल से जीत दर्ज की है।
वार्ड नंबर 8 बालूगंज, वार्ड नंबर 9 कच्चीघाटी में कांग्रेस प्रत्याशी रूझानों में आगे चल रहे हैं। मतगणना केंद्र के बाहर भारी भीड़ जुटी हुई है।
वार्ड नंबर 10 टूटीकंडी से कांग्रेस प्रत्याशी उमा चुनाव जीत गई हैं। वार्ड नंबर 12 फागली से भाजपा के कल्याण चंद धीमान चुनाव जीत गए हैं।
लाउडस्पीकर से घोषणा करने के बाद नतीजे पलटे
मतगणना कर्मचारियों ने लाउडस्पीकर से घोषणा कर नतीजों पर स्थिति स्पष्ट की। अनाडेल और रूलदूभट्टा वार्ड के नतीजे बदल गए हैं। वार्ड नंबर 3 कैथू से कांग्रेस की कांता सुयाल, वार्ड नंबर 4 अनाडेल से कांग्रेस की कांग्रेस की उर्मिला कश्यप, वार्ड नंबर 6 टुटू से कांग्रेस की मोनिका भारद्वाज, और वार्ड नंबर 7 मज्याठ से कांग्रेस की अनिता शर्मा चुनाव जीत गई हैं। वार्ड नंबर 1 भराड़ी से भाजपा की मीना चौहान और वार्ड नंबर 2 रूलदूभट्टा से भाजपा की सरोज ठाकुर ने चुनाव जीता है। वार्ड नंबर 5 समरहिल से माकपा प्रत्याशी वीरेंद्र ठाकुर चुनाव जीते हैं।
Post Views: 112