कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने जा रहे है, उपलब्धि केवल संस्थान बंद करना : बिंदल
शिमला, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिन्दल ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार को सत्ता में आए दो वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं और इन दो वर्षों में प्रदेश की जनता के नाम पर कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां 1500 संस्थानों को बंद कर देना, स्कूलों, कॉलेजों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, वेटरनेरी अस्पतालों, पटरवार सर्कलों व अनेक अनेक कार्यालयों को बंद करने का कीर्तिमान सुखविन्द्र सिंह सुक्खू सरकार ने रचा है।
डॉ बिन्दल ने कहा कि 22 महीने में 26000 करोड़ रू का कर्ज लेने का रिकॉर्ड भी वर्तमान कांग्रेस सरकार ने हासिल किया है। जगह-जगह घूमकर मुख्यमंत्री जी व इनके अनुयायी घोषणा कर रहे हैं कि उन्होनें 5 गारंटियां पूरी कर दी, वो 5 गारंटियां है-स्टाम्प डयूटी को 500 प्रतिशत तक बढ़ाकर हिमाचल प्रदेश की जनता पर टैक्स का बोझ डालना, डीजल पर 7 रू0 लीटर वैट लगाकर प्रदेश की जनता की जेब ढीली करना, एचआरटीसी बसों के किरायों में भारी भरकम वृद्धि करके प्रदेश के आवागमन के एकमात्र साधन को महंगा करना, 300 यूनिट
बिजली मुफ्त देने की गारंटी को जमींदोज करते हुए बिजली के रेटो में 46 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए हर व्यक्ति का बिजली का बिल बढ़ाना, ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल जो मुफ्त मिल रहा था, उस पर अब बिल आएगा और शहरी क्षेत्रों में पानी के रेटों में 500 प्रतिशत तक की वृद्धि करके टैक्स का बोझ डाल दिया। इस प्रकार प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने 5 गारंटियां पूरी कर दी।