कांग्रेस विधायक की तबीयत बिगड़ी, गंभीर हालत में PGI रैफर

ऊना। कांग्रेस विधायक सतपाल सिंह रायजादा की शनिवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया। जहां से उन्हे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक विधायक सतपाल रायजादा शनिवार रोजाना की तरह ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय पहुंचे थे, जहां पर करीब 9 बजे अचानक सीने में तेज दर्द उठी। तबीयत बिगड़ती देख कार्यालय में मौजूद पीए व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल लाया, जहां पर चिकित्सकों ने गंभीर हालत के चलते पीजीआई रैफर कर दिया गया है।



