कांग्रेस मां, बेटा और बेटी की पार्टी : नड्डा
• देश में 887 कार्यालयों की रचना हो गई है
• कांग्रेस और सीपीआईएम हाथ मिलाकर चुनाव लड़ते हैं कहां गए इनके राजनीतिक सिद्धांत
• भाजपा ने कांगड़ा के पालमपुर में भव्य राम मंदिर बनाने का प्रस्ताव पारित
• कांग्रेस का समय ब्लैक स्पॉट था भाजपा के समय ब्राइट स्पॉट है
• सुरक्षा की दृष्टि से केंद्र सरकार ने 13525 किलोमीटर बॉर्डर सड़क का निर्माण किया है
• विपक्षी दल केवल नफरत का मेगा शॉपिंग मॉल बनकर रह गए हैं
नूरपुर/शिमला, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने नूरपुर के जसूर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में चर्चा की थी कि भाजपा के अपने कार्यालय बनने चाहिए, तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने तुरंत उसके ऊपर योजना बनाई और आज पूरे देश भर में प्रदेश और जिला स्तर के कार्यालय खुल रहे हैं। देश में 887 कार्यालयों की रचना हो गई है, 502 कार्यालय बन के तैयार हो गए हैं जिसमें नूरपुर और पालमपुर का कार्यालय भी है और 166 कार्यालयों का काम चल रहा है। हिमाचल प्रदेश में भी 8 कार्यालय बनकर तैयार हो चुके हैं। भाजपा के कार्यालय संस्कार के केंद्र हैं और इन पर कभी ताला नहीं लगता है यह 24 घंटे खुले रहते हैं। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि आज भाजपा के कार्यकर्ता की छाती चौड़ी हो जाती है जब यह चर्चा होती है कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है जिसके 18 करोड़ सदस्य हैं। हमारी पार्टी विचारों पर चलने वाली पार्टी है, आज देखने को मिलता है कि कांग्रेस और सीपीआईएम हाथ मिलाकर चुनाव लड़ते हैं कहां गए इनके राजनीतिक सिद्धांत।

