कांग्रेस मंत्री अपनी बात से मुकर रहे है, 11 तारीख तक मानसिक संतुलन ना खो बैठे : बिंदल
जनाक्रोश के नाम से ही मुख्यमंत्री जी उपमुख्यमंत्री जी और मंत्रीगण घबराहट में बौखलाहट में तरह-तरह के बयानबाजी के ऊपर उतर गए है
बिंदल का युवा मंत्री पर वार एक लाख नौकरियां मिलेंगी हमने तो कहा था एक लाख रोजगार मिलेंगे, अरे कम से कम अपनी राष्ट्रीय नेता के बयान तो सुन लो