कांग्रेस भाजपा सरकार के कार्यों का ले रही श्रेय : डॉ. राजीव बिंदल
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया है कि वह भाजपा सरकार के कार्यकाल में शुरू किए गए संस्थानों और उनके भवनों का फीता काटकर श्रेय लेने की कोशिश कर रही है। उन्होंने सुरला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) का उदाहरण देते हुए कहा कि यह केंद्र 2017 में भाजपा सरकार के दौरान स्वीकृत हुआ और 2018 में शुरू किया गया।
2019 में इसके भवन निर्माण की मंजूरी दी गई थी, जो 2022 तक पूरा हुआ। डॉ. बिंदल ने कहा कि भाजपा सरकार ने सिरमौर में सुरला, बर्मा पापड़ी, शंभू वाला, कोलर, सैनवाला-मुबारिकपुर, त्रिलोकपुर और पंजाहल सहित 7 नई पीएचसी खोलीं, लेकिन कांग्रेस सरकार ने इनमें से 3 को बंद कर दिया।उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार जनहित के संस्थानों को बंद कर रही है और भाजपा सरकार के कामों का श्रेय लेने का प्रयास कर रही है। उन्होंने नाहन मेडिकल कॉलेज के निर्माण को रोकने और इसे स्थानांतरित करने के कांग्रेस के कथित प्रयासों की भी आलोचना की।