बेशक चुनाव प्रचार थम गया हो और दोनों ही पार्टियों के जीतने भी बड़े नेता थे वो पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र को छोड़कर चले गए है । लेकिन अभी भी सिरमौर जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता वहीं पर डटे हुए है व पार्टी के लिए प्रचार कर रहे है । जब कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार ने उन्हे प्रचार करते पकड़ा तो उल्टा उनसे बहस करने लगे व कहीं भी शिकायत करने की धमकी देने लगे । जिला सिरमौर कांग्रेस के महासचिव संजीव शर्मा (नीटू) ने कहा कि आज भी भाजपा जिलाध्यक्ष पच्छाद के ठाकुर द्वारा मे घर घर जाकर वोट मांग रहे थे । जब उन्हे ऐसा करने से रोका तो उल्टा धमकी देने लगे ।