Third Eye Today News

कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब के सिद्धांतों को कुचला : जनक राज

Spread the love

चंबा, भाजपा विधायक डॉ जनक राज ने कहा कि भरमौर विधानसभा त्रिलोचन महादेव मंडल में संविधान गौरव अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया, इस अवसर पर बाबा साहेब के योगदान को याद करते हुए और कांग्रेस पार्टी ने बाबा
साहेब के मान सम्मान को बाबा साहेब के जीते जी और मरणोपरांत हमेशा ठेस पहुंचाई और कभी भी उन्हें वह सम्मान नहीं दिया जिसके वह अधिकारी थे।
जनक राज ने कहा यूपीए-2 शासन के दौरान 2012 में एनसीईआरटी की किताब के एक शर्मनाक चित्र में पंडित नेहरू को बाबा साहेब अंबेडकर को ‘कोड़े मारते’ हुए दिखाया गया था। बाबा साहेब के सम्मान की बात करने वाले राहुल गाँधी इस अपमान पर चुप क्यों हैं, ये बस घड़ियाली आसूं बहा कर जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं, ये एक फ्लॉप पोलिटिकल ड्रामा है, उस ज्यादा कुछ नहीं। कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब के सिद्धांतों को कुचला है, आपातकाल लगाकर संविधान के मूल्यों की धज्जियां उड़ाईं, नारी सशक्तिरण को नजरअंदाज किया, न्यायपालिका का अपमान किया।

संस्कृत में एक श्लोक है “कुसंगात् कृतमप्यशुद्धं” अर्थात “कुसंगति से किया गया कार्य भी अशुद्ध होता है।” यह खड़गे जी जैसे वरिष्ठ नेता को समझना चाहिए, क्योंकि जिसकी संगति में वो आज कल हैं, वो कई नेताओं के राजनैतिक करियर पर ग्रहण लगा चुका है। कांग्रेस पार्टी अंबेडकर जी विरोधी, आरक्षण विरोधी और संविधान विरोधी पार्टी है, जबकि भाजपा ने बाबा साहब अंबेडकर की नीतियों का क्रियांवन, उनके उद्देश्यों का संरक्षण और संविधान का संवर्धन करने का कार्य किया है। कांग्रेस ने जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, संजय गांधी, राजीव गांधी के नाम पर देशभर में लाखों स्मारक बनवाए, लेकिन बाबा साहेब अंबेडकर का स्मारक बनाने के लिए कोई प्रयास तक नहीं किया। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार में बाबा साहेब के जीवन के संबंधित पांच तीर्थ का विकास किया, मध्यप्रदेश में मऊ, लंदन में स्मारक (जहाँ बाबा साहेब पढ़ते थे), नागपुर में दीक्षाभूमि, दिल्ली में महापरिनिर्वाण स्थान और महाराष्ट्र के मुंबई में स्थित चैत्य भूमि का विकास किया।

 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक