कांगड़ा में महिला का अधजला शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
पालमपुर के ऊपरी वन क्षेत्र में बुधवार सुबह एक महिला का अधजला शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतका नेपाली मूल की बताई जा रही है, जो पिछले पांच वर्षों से अपने पति के साथ बंदला नच्छीर पंचायत में रह रही थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि पालमपुर के ऊपरी क्षेत्र में जंगल के भीतर एक महिला का अधजला शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद पंचायत उपप्रधान संतोष कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पंचायत उपप्रधान संतोष कुमार ने बताया कि मृतका अपने पति के साथ इस क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों से रह रही थी और मजदूरी का कार्य करती थी। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भय और चिंता का माहौल है। महिला की मृत्यु किन परिस्थितियों में हुई और शव अधजला क्यों पाया गया, इस पर फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक चिकित्सालय, पालमपुर भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। प्रथम दृष्टया यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस सभी संभावित कोणों से जांच कर रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस क्षेत्र में पहले भी कुछ आपराधिक घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे लोग डरे हुए हैं। पुलिस ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि यदि किसी को इस मामले से जुड़ी कोई भी जानकारी हो तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें।