कांगड़ा में गोली चलाकर जान से मारने की कोशिश, बाल-बाल बचा व्यक्ति
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में इंदौरा उपमंडल के अंतर्गत एक व्यक्ति पर गोलियां दागने का मामला सामने आया है । बता दें कि कर्ण सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी बाड़ी ने इस मामले की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 व आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
कर्ण सिंह ने पुलिस को बताया कि जब वह अपने घर आ रहा था तो गांव के कर्णवीर सिंह व उसके अन्य साथियों ने उस पर फायर कर उसकी जान लेने की कोशिश की। जैसे तैसे वो मौके से बच निकला और वह किसी घटना का शिकार नहीं हुआ। एसपी कांगड़ा खुशहाल चंद शर्मा ने मामले की पुष्टि की है और बताया है कि इस मामले में करवाही की जा रही है।



