कांगड़ा की सुहानी बनी शरद सुंदरी, कार्तिक को वॉयस ऑफ कार्निवाल का खिताब
राष्ट्रीय स्तर के विंटर कार्निवाल में कांगड़ा की सुहानी ने शरद सुंदरी 2025 (Winter Queen) का खिताब जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। सिरमौर की अमीषा को फर्स्ट रनर-अप और मनाली की अदिति नेगी को सेकंड रनर-अप घोषित किया गया।प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में टॉप 5 प्रतिभागियों को यह सवाल दिया गया कि “आपके मायने में महिला होना क्या है?” सभी प्रतिभागियों को दो मिनट में अपना जवाब लिखने और फिर उसे पढ़कर सुनाने का मौका दिया गया।
प्रतिभागियों के शानदार जवाबों के आधार पर टॉप 3 का चयन हुआ,आखिर में सुहानी को शरद सुंदरी का खिताब दिया गया। मुख्य अतिथि भुवनेश्वर गौड़ ने सुहानी को क्राउन पहनाकर सम्मानित किया।वहीं, वॉयस ऑफ कार्निवाल प्रतियोगिता में कार्तिक ने अपनी मधुर आवाज से सभी का दिल जीतते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। बालकृष्ण दूसरे और अंकुश तीसरे स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता के अंतिम राउंड में पांच प्रतिभागियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें कार्तिक ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से निर्णायकों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस आयोजन ने मनाली में उत्सव के माहौल को और भी यादगार बना दिया।