कांगड़ा : एक सप्ताह से लापता 34 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद
ज्वालामुखी के घरहू गांव से एक हफ्ता पहले लापता व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। जानकारी के अनुसार ज्वालामुखी पुलिस को गुम्मर पंचायत की स्थानीय प्रधान शिमला देवी ने सूचित किया कि उनके इलाके में स्थित पुली के नीचे एक व्यक्ति का शव मिला है। सूचना मिलते ही डीएसपी चंद्रपाल, एसएचओ ओम प्रकाश ठाकुर, एएसआई विपन व अन्य पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के बयान कलमबद्ध किए। मृतक की पहचान प्रदीप कुमार (34), सपुत्र मस्तराम, निवासी घरहू, डाकघर डोहग देहरिया, तहसील ज्वालामुखी, जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।








