कसौली क्लब में लिटफेस्ट के दौरान पुलिस अधिकारी के खाने में निकला कीड़ा
कसौली में चल रहे लिटफेस्ट के दौरान जब सभी लोग खाना खा रहे थे तो वरिष्ठ आईपीएस पुलिस अधिकारी के खाने में कीड़ा आ गया । जैसे तैसे आयोजकों ने उनकी व उनके साथ 3 लोगों की खाने की प्लेटें बदल दी । लेकिन देश-विदेश में प्रसिद्ध कसौली क्लब अपनी एक अलग पहचान रखता है । जहां पर जाने के लिए आज भी ड्रेस कोड है । एक बार फ़िल्म अभिनेता ओमपुरी चप्पल डाल कर आ गए थे लेकिन उन्हें भी क्लब के अंदर प्रवेश नही दिया गया था । लेकिन दिलचस्प बात ये है कि जहां पर जाने के लिए ड्रेस कोड का तो ध्यान दिया जाता है लेकिन वहां अगर खाने में भी ध्यान दिया जाता तो ज्यादा अच्छा होता ।



