कसौली इंटरनेशनल स्कूल, सनवारा की टीम ने पिस्टल शूटिंग में जीता रजत
कसौली इंटरनेशनल स्कूल, सनवारा की टीम ने पिस्टल शूटिंग में जीता रजत, नॉर्थ ज़ोन से नेशनल के लिए क्वालीफाई
कसौली इंटरनेशनल स्कूल, सनवारा की शूटिंग टीम ने हिंदू सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हांसी (हरियाणा) में 16 अगस्त से 22 अगस्त 2025 तक आयोजित सीबीएसई शूटिंग क्लस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया । किप्स शूटिंग टीम के खिलाड़ी वीरेन गुलिया, गरिमन औजला और रौनक गुलिया (कक्षा 11) ने अपनी शानदार निशानेबाजी से विद्यालय का नाम रोशन किया। इन खिलाड़ियों ने पिस्टल शूटिंग अंडर-19 वर्ग में 1092/1200 अंक अर्जित कर रजत पदक हासिल किया।