कसौली इंटरनेशनल स्कूल की टीम अंडर-19 वॉलीबाल नेशनल गेम्स के लिए जाएगी आंध्र प्रदेश
कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा में अंडर-19 वॉलीबाल नेशनल गेम्स के लिए प्रदेश की लड़कियों की अंडर-19 टीम का कोचिंग कैंप 27 दिसंबर से दो जनवरी तक आयोजित किया गया। टीम के सहायक कोच अशोक चौहान ने बताया कि नेशनल गेम्स आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में छह से 10 जनवरी तक आयोजित होगी। इसके लिए टीम शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के लिए रवाना हो जाएगी। उन्होंने बताया कि 12 सदस्यीय टीम में ईशानी, सलोनी, मुस्कान, ऐशली, निहारिका, प्राकृति, स्वैन, मान्या शर्मा, अक्षरा, दिव्यंका, मुस्कान व पलक शामिल है। उन्होंने स्कूल में कोचिंग कैंप के लिए स्कूल के एमडी हीरा ठाकुर के प्रयासों की भी सराहना की। इस दौरान एचओडी प्रदीप कंवर, कोच जितेंद्र धौल्टा व टीम मैनेजर मनोरमा शर्मा आदि मौजूद रहे। स्कूल एमडी ने भी प्रदेश की अंडर-19 टीम को जीत के लिए शुभकामनाएं दी।