कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा शहर स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, ज़ोनल के लिए क्वालीफाई
कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा ने वर्ल्ड वाइल्ड विज़डम द्वारा आयोजित ग्लोबल क्विज़ चैलेंज के शहर स्तरीय चरण में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता 18 सितंबर 2025 को दुर्गा पब्लिक स्कूल, सोलन में आयोजित की गई थी।
प्रतियोगिता में कुल 15 स्कूलों ने भाग लिया, जिनमें से 5 टीमों को फाइनल क्विज़ प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया। फाइनल राउंड में कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय की इस शानदार उपलब्धि पर प्रबंध निदेशक श्री हीरा ठाकुर, प्रधानाचार्य श्री राजीव गुलेरिया एवं उप-प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम ठाकुर ने विजयी टीम को हार्दिक बधाई दी और आगामी ज़ोनल स्तर के लिए शुभकामनाएँ दीं।