कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल छात्र वर्ग की नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता का चौथा दिन
कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा (किप्स) में सी.बी.एस.ई. की छात्र वर्ग की नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता में 24 अक्तूबर 2024 वीरवार को खेल के चौथे दिन अंडर 19 श्रेणी में डॉ. ए. एल. इशरत मेमोरियल सनबीन स्कूल वाराणसी, लक्ष्मी पब्लिक स्कूल दिल्ली, कर्नल्स पब्लिक स्कूल गुरुग्राम और फेलोशिप मिशन स्कूल जयपुर सेमीफ़ाइनल में पहुँचे। अंडर 17 श्रेणी में एस. आर. ग्लोबल स्कूल लखनऊ, सेंट स्टीफ़न स्कूल, संजीवनी इंटरनेशनल स्कूल राजस्थान और कर्नल्स पब्लिक स्कूल गुरुग्राम सेमीफ़ाइनल में पहुँचे जबकि अंडर 14 श्रेणी में शाह सतनाम जी स्कूल सिरसा, आर. पी. एस. पब्लिक स्कूल, प्रिंस अकेडमी सिकर राजस्थान और सेंट स्टीफ़न स्कूल ने सेमीफ़ाइनल में अपनी जगह बनाई। विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री हीरा ठाकुर,
प्रधानाचार्य श्री राजेंद्र प्रसाद व उप-प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम ठाकुर ने बताया इस प्रतियोगिता में देश-विदेश की 65 टीमें भाग ले रही हैं और शुक्रवार को सभी सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल मैच खेले जाएँगे। सभी दर्शकों और अतिथियों द्वारा इस नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए विद्यालय द्वारा की गई सुव्यावस्था की बहुत सराहना की गई।



