कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा में दसवीं का परिणाम रहा शत प्रतिशत

सीबीएसई द्वारा बुधवार को घोषित दसवीं के परीक्षा परिणाम में जिले के सभी स्कूलों का प्रदर्शन सराहनीय रहा है। कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा में दसवीं का परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल में अंकुर यादव 98 प्रतिशत अंकों के साथ पहले, अभिषेक वर्मा 96 प्रतिशत व प्रभात थरेजा 92 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। स्कूल के एमडी हीरा ठाकुर व प्रिंसिपल डॉ. संजीव मैनरा ने स्कूल के सराहनीय रिजल्ट पर बच्चों व शिक्षकों को बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह सब विद्यार्थियों की मेहनत व अध्यापकों के प्रयासों से ही संभव हुआ है।


